
कल भी क्षेत्र के माध्यमिक शाला,हाई स्कूल में लगेगा शिविर…
छात्र, छात्राओं के अभिभावकों को अपने बच्चों के पढाई के लिए जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर रोहित सिंह अनुविभागीय राजस्व खरसिया ने विकास खण्ड के शासकीय हाइस्कूल प्रांगण में 2 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए परेशान अभिभावको ने इस सुविधा से राहत की सांस ली।

शिविर के पहले दिन बड़ी संख्या में छात्र, छात्राओं के अभिभावक शिविर स्थल पहुंचकर आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए प्रकरण दर्ज करवाया। यह शिविर का आयोजन रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार शालाओं में अध्यनरत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर वितरण करवाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। विकासखंड स्तर के स्कूलों में शिविर लगाकर जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए प्रकरण तैयार करने के लिए रोहित सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया ने आदेश जारी करते हुए विकासखंड शिक्षाधिकारी एस के देवांगन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इन स्कूलों में शिविर लगाकर जोबी बर्रा खम्हार बरभौना नगोई फरकानारा देहजरी चोढ़ा कुनकुनी नावागांव सरवानी मदनपुर तुरेकेला बरगढ़ तिउर बगडेवा खडगांव गाडापाली औरदा चपले बडे डूमरपाली बसनाझर मुरा बिंजकोट कुर्रूभांठा हालाहुली बड़े देवगांव खैरपाली छोटे मुड़पार नहरपाली किरीतमाल खरसिया सोनबरसा के शिविर में अज 207 अजजा 547 अपिव638 पहले दिन कुल 1392 प्रकरण तैयार किया गया है।

रोहित सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया ने नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, पटवारियों को कल दिनांक 15/07/2023को बचे हुए सभी छात्र छात्राओं का अनिवार्य रुप से जाति,निवास प्रमाण पत्र बनवाने में छात्र छात्राओं पालकों को प्रेरित कर प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग करें।





