छत्तीसगढ़जिला परिक्रमा
भूमि आबंटित करने हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित

दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021
नारायणपुर –कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड नारायणपुर द्वारा कार्यालय भवन एवं जिला स्तरीय प्रयोगशाला भवन हेतु नारायणपुर स्थित खसरा क्रमांक 423/1 में से रकबा 0.250 हेकटेयर एवं खसरा क्रमांक 432 में से रकबा 0.052 हेक्टेयर भूमि आबंटित करने की मांग की गयी है। उक्त संबंध में प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर जांच प्रतिवेदनार्थ कार्यालय तहसीलदार नारायणपुर में को प्राप्त हुआ है, जिसकी सुनवाई 10 फरवरी 2021 को नियत है। इस संबंध में किसी व्यक्ति या संस्था को दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुनवाई तिथि तक या इसके पूर्व न्यायलय में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।





