पुलिस सूत्रों के अनुसार मूलतः जांजगीर चाम्पा जिले के डभरा थानांतर्गत ग्राम सपिया में रहने वाला 62 वर्षीय ताराचंद राठिया वन विभाग में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी है। बुधवार सुबह लगभग 7 बजे ताराचंद अपनी पत्नी लक्ष्मी को रेलवे स्टेशन छोड़ने जाने के लिए टीवीएस एक्सल क्रमांक सीजी 11 एयू 8565 से लेकर निकला था। इस दौरान सपिया रोड स्थित आरएन टेंट हाऊस के पास अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति से कार चला रहे चालक ने उनको ठोक दिया। बेलगाम कार की चपेट में आते ही मोपेड समेत बुजर्ग दम्पत्ति गिर गए।
सड़क दुर्घटना की भेंट चढ़े ताराचंद के चेहरे दोनों हाथ – पैर घुटने कोहनी और लक्ष्मी के कमर तथा हाथ मे चोटें आने पर वे असहाय पड़े रहे। चूंकि घटना कारित कर मौके से फरार हो गया इसलिए राहगीरों ने घायलों की दुर्दशा को देख 112 नंबर डायल कर सूचना दी। कुछ ही देर में एम्बुलेंस आने पर उनको खरसिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां सघन उपचार के बाद तबियत में सुधार होने पर वनकर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बहरहाल वृद्ध की शिकायत पर खरंसिया पुलिस भादंवि की धारा 279 337 के तहत आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.