बिहार चुनाव: NDA को मिली बढ़त तो तिलमिलाई कांग्रेस, उठा दिया EVM का मुद्दा
बिहार विधानसभा की मतगणना जारी है और सत्तारूढ़ भाजपा-जेडीयू जीत की ओर आगे बढ़ चली है, रुझानों में फिसलने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम हैक का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगल ग्रह से तुलना करते हुए ईवीएम हैक होने की बात कही है. उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती?
कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा, जब मंगल ग्रह &चाँद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती? दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे?
जब मंगल ग्रह &चाँद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 10, 2020
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तेजस्वी यादव की सीटें अब लगातार कम हो रही हैं. आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन अब सौ सीटों से भी पीछे हो गया है. महागठबंधन अब 97 सीटों पर आगे है. जबकि एनडीए 132 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चिराग पासवान की एलजेपी चार और अन्य नौ सीटों पर आगे हैं।