इसी क्रम में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा थाना कोतवाली के अपराध क्रमाक 661/1990 धारा 452 ,323 आईपीसी में जारी स्थायी वारंटी- सेक्रेटरी उर्फ प्रेमलाल पिता मालिकराम साकिन सोनुमुड़ा देवरपारा जूटमिल को आज मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । वारंटी लंबे समय से ओड़िसा में छिपकर रह रहा था जिसके आज सोनूमुड़ा में देखे जाने की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर वारंटी को पकड़ा, उसे जानने-पहचानने वालों से पहचान कराये और वारंट के पालन में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
कोतवाली प्रभारी शनिप रात्रे के हमराह प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, विपिन पटेल और आरक्षक पदमेश कुमार डेंजारे स्थायी वारंटी की पतासाजी में प्रमुख रूप से शामिल थे ।