
ढ़लती शाम खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीसागर बानीपाथर एनएच 49 ओवरब्रिज में ट्रेलर क्रमांक सीजी07बीजे0893 ने जतरी निवासी तोरेश पटेल स्कुटी चालक,चालक कि पत्नी और दो बच्चों को लिया अपनी चपेट में लिया…

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार तोरेश पटेल पति घनश्याम उम्र-30 वर्ष सा जतरी पुसौर,बीना पटेल पति तोरेश पटेल उम्र 28 थाना- जतरी पुसौर पति पत्नी का मृत्यु होगा गया वही घायल नवयुवक श्रेयांश पटेल पता – कुमार उम्र- 6 लगभग सा० केनापाली,थाना- कोतरा रोड़, को बेहतर उपचार हेतु जिंदल भेजा गया ।
बच्ची वेदांशी पिता तोरेश उम्र 1½ वर्षीय की हालत नियंत्रण में होने की जानकारी आ रहा है खबर लिखे जाने तक दुर्घटना कारित किए वाहन के चालक और वाहन के धरपकड़ में खरसिया पुलिस की टीम जुटा हुआ है…




