वन संपदा हो रही राख-इन्सानो के जंगली जानवर भी खतरे में
तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलों की आग भी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को रायगढ़ जिले में पंझर गांव के प्राथमिक और रिहाइसी क्षेत्र तक बांसबाड़ी का आग पहुंचते देख खरसिया विधायक उमेश पटेल को अवगत कराते हुए बुझाने का प्रयास जारी रखा बांसबाड़ी के आग हवा के लपटों के साथ देखते-देखते भयावह रुप लेते चला गया।
हालांकि ग्रामीणों,आस-पास गांव वासियों और 07 फायर ब्रिगेड की संयुक्त कोशिश से आग पर काबू पाने की कोशिश किया जा रहा है। पंझर गांव रहवासियों ने देखा कि बांसबाड़ी की आग गांव के मैदान तक पहुंच चुकी है।
ग्रामवासियों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गईं। फिर ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की संयुक्त कोशिश जारी है आग की घटना अगर रात को होती तो बड़ी जनहानि का नुकसान हो सकता था।
यहां कई हेक्टेयर वन क्षेत्र में वन संपदा जलकर राख हो गई है। दूसरी तरफ का बांसबाड़ी जलता रहा। आग से पंझर गांव के दोनों ओर काफी बड़े क्षेत्रफल में वन संपदा राख हो गई है। हरी भरी बांसबाड़ी काली पड़ गई हैं। क्षेत्र में आग लगातार फैलती जा रही है। वन विभाग आग बुझाने में नाकाम साबित हुआ है।
खबर लिखे जाने तक ग्रामीण जनों के साथ उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, सुदर्शन पटेल, सुनील पटेल की टीम के साथ रानीगुढा, नंदेली सहित आस-पास के ग्रामीण आग पर काबू पाने के प्रयासरत है …