राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 14 को

राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 14 को
जिला न्यायालय द्वारा हेल्थचेकअप कैम्प का भी आयोजन
रायगढ़। जिला न्यायालय के द्वारा 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला न्यायालय द्वारा स्वच्छता संबंधी पखवाड़ा का समापन समारोह तथा वहां मौजूद स्टाफ, पक्षकारगण एवं अन्य के लिये हेल्थ चेकअप कैम्प भी लगाया जा रहा है। कोर्ट मैनेजर निधि दुआ ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद के निर्देशन में जिला न्यायालय के द्वारा 14 सितंबर शनिवार को वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में अनेक प्रकार के पुराने प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा जिसमें सभी न्यायाधीश मौजूद रहेंगे। निधि दुआ ने यह भी बताया कि सामाजिक सरोकार को निभाने और अपने उत्तरदायित्व जनता के प्रति दिखाते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा समारोह का समापन भी किया जायेगा साथ ही साथ वहां आने वाले आगंतुकों आदि के लिये हेल्थ चेकअप कैम्प भी लगाया जायेगा। जिला न्यायालय ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ उठाने की अपील की है।
नि:शुल्क बस सेवा होगी उपलब्ध
जिला विधिक प्राधिकरण के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जो भी पक्षकार दूर-दराज से आयेंगे उनको समग्र यात्री जनकल्याण एवं सेवा समिति रायगढ़ तथा समस्त बस ऑपरेटरों के द्वारा नि:शुल्क बस सेवा सुविधा प्रदान की जायेगी। पक्षकार को उनके पास उपलब्ध राष्ट्रीय लोक अदालत का नोटिस दिखाना है जिससे बस वालों को पक्षकार अथवा उनके साथी होने की जानकारी हो सके। इसके लिये बस सेवा समिति व ऑपरेटरों का हृदय से आभार भी व्यक्त किया गया है। जिला सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता की पूरी उम्मीद जताई है।




