छत्तीसगढ़पुसौर

लूट मामले में तीन युवक व एक अपचारी बालक पुसौर पुलिस की अभिरक्षा में ……

कोड़ातराई-तेतला मार्ग में लूटपाट को दिये थे अंजाम …

आरोपियों से 02 बाइक, 5 मोबाइल और 13,500 नकद बरामद….

पुसौर  । पुसौरपुलिस द्वारा दिनांक 31/10/2020 को कोड़ातराई-तेतला मार्ग पर कार से सारंगढ़ जा रहे लड़कों का रास्ता रोकर लूटपाट करने वाले तीन युवक व एक अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है । आरोपियों से लूट में इस्तेमाल दो बाइक, लूटी हुई 5 मोबाइल, जैकेट, ब्लूटूथ, पर्स व नकदी रकम बरामद किया गया है । आरोपियों को कल न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा ।

जानकारी के अनुसार सारंगढ डिपरापारा में रहने वाला आशुतोष गोस्वामी (18 साल) अपने वेगनआर कार क्रमांक सीजी 11 AV- 8395 में अपने दोस्त राहुल बंजारे, प्रतीक रात्रे, ओमकार मल्होत्रा, धीरज सोनी के साथ अपने मौसा के घर रायगढ़ आया था । रात्रि करीब 12:30 बजे सभी कार से वापस सारंगढ़ जा रहे थे कि सिंह पेट्रोल पंप के आगे इन्हें एक व्यक्ति मोटर सायकल को पैदल ढुलाते हुये जाता दिखा । तब कार रोककर उसे पूछे तो वह बताया कि बाइक का पेट्राल खत्म हो गया है । तब आशुतोष का एक दोस्त उसे 50 रूपया दिया और पीछे पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डला लो बोला । उसी समस एकाएक दो मोटर सायकल में 04 लड़के आ गये और आशुतोष और उसके दोस्तों को तुम लोग बल्ब चोरी कर भाग रहे हो कहकर बेवजह झगड़ा करने लगे । आशुतोष और उसके दोस्तों ने कोई बल्ब चोरी नहीं किये हैं, समझा रहे थे कि चारो मारपीट करने लगे और इनके पांच नग मोबाईल, नगदी रकम 13,500 रूपये, एक जैकेट व कार का चार्जर पाईंट और ब्लूटूथ को लूटकर भाग गये । घटना के संबंध में आशुतोष द्वारा थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 202/2020 धारा 394 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुसौर पुलिस द्वारा पीडित लड़कों एवं घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों के हुलिया की जानकारी लिया गया, जिसके बाद संदेही हरीश उर्फ गोलू, भागीरथी चौहान, जन्मेजय सारथी एवं एक अपचारी बालक को तलब कर पूछताछ किया गया , जिसमें इन्होंने लूटपाट करना स्वीकार किये हैं । प्रार्थी आशुतोष से भी आज आरोपियों की पहचान करायी गई है । आरोपियों के मेमोरेण्डम से लूटी हुई 05 मोबाइल, नगदी रकम 13,500 रूपये, एक जैकेट व कार का ब्लूटूथ तथा आरोपियों की दो मोटर सायकल बिना नम्बर प्लसर एवं बजाज डिस्कव्हर CG 13 M- 8789 को जप्त किया गया है । आरोपियों द्वारा उनसे झगड़ा विवाद करने के लिये आशुतोष व उसके दोस्तों पर बल्ब चोरी कर भागने का झूठा लांछन लगाया था । पुसौर पुलिस द्वारा अपचारी बालक को अभिरक्षा में तथा आरोपी 1. हरीश उर्फ गोलू साव पिता कौशल साव 20 वर्ष 2. भागीरथी चौहान पिता मोहन चौहान 19 साल . जन्मेजय सारथी पिता सुन्दरमणी सारथी 20 साल सभी कोड़ातराई चौकी जूटमिल को गिरफ्तार कर थाने में सुरक्षार्थ रखा गया है । कल सभी को सक्षम न्यायालय प्रस्तुत किया जावेगा ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!