रायगढ़ । थाना सिटी कोतवाली का चौकी जूटमिल उन्नयन होकर जिले का नया पुलिस थाना बना है। इसके बनने से जिले में थाना अजाक और ट्रैफिक सहित अब थानों की संख्या 16 हो चुकी है। जिले में अब 16 थानों के साथ 3 पुलिस चौकी- चौकी रैरूमाखुर्द, चौकी खरसिया और चौकी जोबी हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने नये पुलिस थाना जूटमिल का फीता काटकर, पूजा अर्जन कर विधिवत उद्घाटन किये । जूटमिल के जवानों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई । इस दौरान एसएसपी मीना थाने के रोजनामचा में कार्यवाही संचालन की पहली रोचनामचा रिपोर्ट अपने हाथों से लेख किया गया । इस थाने में प्रस्तावित तहत 32 गांव/वार्डों को शामिल किया गया है।
कि पुलिस चौकी जूटमिल को थाना बनाया जाए जिसके लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया था । अंततः गृह विभाग (पुलिस) छत्तीसगढ़ से 9 जनवरी 2023 को प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है और आज पुलिस थाना का विधिवत उद्घाटन किया गया । नए थाना बनने से यहां के लोगों को बड़ी सहूलियत और सुविधाएं मिलेगी । नये थाने में अब एफआईआर, सीसीटीएनएस कार्य सुचारू रूप से संचालित होगा । दर्ज अपराध, शिकायतों की जांच यहीं से होगी । जल्द ही जूटमिल थाने को और अधिक बल और संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा । संसाधन और बल उपलब्ध होने से असामाजिक तत्व पर कसावट लाया जावेगा और अपराधों में कमी आयेगी । थाना अनुरूप स्टाफ बढ़ने से क्राईम पर पुलिस और प्रभावी रूप से कार्यवाही करेगी ।
कम्प्यूटर और सीसी कैमरे से लैस थाना जूटमिल में आज से एफआईआर आदि कार्य शुरू हो जाएगा। नए थाने में पहले थानाध्यक्ष के रूप में उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल सहित 54 पुलिसकर्मियों की तैनाती है ।
थाने के उद्धघाटन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी, सीएसपी अभिनव उपाध्याय,रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे,शहर के सभी थाना प्रभारी सहित जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।