कोरोना के सक्रिय मामले छह लाख से कम, एक दिन में सामने आए 46964 नए संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट हो रही है, जो इस बात का संकेत है कि वायरस के खिलाफ लड़ाई सही दिशा में लड़ी जा रही है। शनिवार की तुलना में आज वायरस के दैनिक मामलों में कमी आई है। शनिवार को 48,648 मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, पिछले 24 घंटे में वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 46,964 रही है। देश में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 74 लाख से अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 46,964 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 470 लोगों की मौत हुई है। देश में वायरस की चपेट में आने वाले कुल लोगों की संख्या 81,84,083 है।
With 46,964 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 81,84,083. With 470 new deaths, toll mounts to 1,22,111
Total active and cured cases are 5,70,458 and 74,91,513 respectively: Union Health Ministry pic.twitter.com/yClVACehX1— ANI (@ANI) November 1, 2020
आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों और वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में काफी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 5,70,458 है, जो लगातार छह लाख से नीचे बनी हुई है। वहीं, देश में अब तक 74,91,513 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। दूसरी तरफ, कोरोना से अब तक कुल 1,22,111 लोगों की मौत हुई है।




