राष्ट्रपति ने दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कमीशन को दी मंज़ूरी, आज SC में होगी सुनवाई

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की निगरानी और हालातों को काबू में रखने के लिए एक कमीशन का गठन किया है, जिसका मकसद यह होगा कि कैसे दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए. इस कमीशन में 1 चेयरमैन होगा और उसके अलावा 17 सदस्य होंगे.
तीन दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के मुद्दे पर हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट में इस तरह के एक कमीशन के गठन की जानकारी दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई आज तक के लिए टाल दी थी. आज की सुनवाई से एक दिन पहले यानी बुधवार को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कमीशन गठन करने के अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए.
दिल्ली में ज़हरीली हुई हवा
सर्दी के दस्तक के साथ ही दिल्ली की हवा गुणवत्ता भी खराब हो रही है. आज सुबह दिल्ली में गहरी धुंध दिखाई दी. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आस पास एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 359 ‘बेहद खराब श्रेणी में रहा, जबकि जहांगीरपुरी में AQI 420 ये ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया. आनंद विहार में PM 2.5- 359 और PM 10- 301 रहा.
आपको बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.




