महिलाओं की सुविधा के लिए “शी कुंज”
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर नवाचारों के लिए पहचान बना चुका है. इसी क्रम में महिलाओं को विशेष सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से “शी कुंज” स्थापित किए गए हैं.
“शी कुंज” ऐसे सुविधा केंद्र हैं जहां महिलाओं को आवश्यक सुविधाएं मिल सकेंगी. महिलाओं का भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आना जाना होता है और उनके लिए प्रसाधन की बेहतर सुविधा सुलभ नहीं हो पाती. इसी के मद्देनजर नगर निगम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर “शी कुंज” स्थापित करने की योजना बनाई है. योजना के तहत चार जगहों पर “शी कुंज” शुरु भी हो गए हैं. यह वे सुविधा केंद्र है जहां महिलाओं को प्रसाधन, स्तनपान, शौचालय आदि की सुविधाएं एक साथ मिल सकेंगी.
बताया गया है कि अभी चार जगहों पर “शी कुंज” स्थापित किए गए है, शहर में कुल 25 जगहों पर यह केंद्र स्थापित करने की योजना है. इन सभी केंद्रों में महिलाओं को घर जैसी सुविधा मिलेगी. इंदौर नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी की कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर के भीड़ भरे इलाकों और बाजारों में महिलाओं की सुविधा के लिए “शी कुंज” बनाए गए हैं.
एक “शी कुंज” का कुल क्षेत्रफल 400 वर्ग फीट है. “शी कुंज” में आने वाली महिलाओं के लिए फीडिंग रूम बनाया गया है. इसमें बैठने के लिए सोफे भी लगाए गए हैं, इसके साथ ही महिलाओं के लिये सुविधा घर में सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री भी रखी गई है और महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड मशीन भी लगाई गई है. यह सब सुविधाएं मुफ्त रहेंगी. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती भी की जाएगी. इंदौर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के तहत कोई राशि व्यय नहीं की जाएगी, यह सुविधा घर सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर तैयार किया गया है...