रायगढ़। नगर पंचायत धरमजयगढ़ क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 4 सितम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समूह अथवा समिति नियत तिथि तक अपना आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, धरमजयगढ़ में जमा कर सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
ज्ञात है कि नगर पंचायत धरमजयगढ़ के शासकीय उचित मूल्य दुकान (शहरी)का संचालन संलग्न जागृति महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा था। जागृति महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा उक्त पीडीएस दुकान का संचालन नहीं करने तथा त्याग-पत्र दिये जाने के कारण दुकान का संचालन रिक्त है। साथ ही मां अम्बे सहकारी उपभोक्ता भण्डार के द्वारा पीडीएस दुकान का संचालन नहीं करने तथा त्याग-पत्र दिये जाने के कारण दुकान का संचालन रिक्त है।
इसी तरह उचित मूल्य दुकानों के युक्तियुक्तकरण एवं नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 7, 8, 9 में संचालित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 411004004 से वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 को पृथक कर एक नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान बनाया जाना है तथा वार्ड क्रमांक 11, 12, 13, 14 व 15 में संचालित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 411004005 से वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 को पृथक कर एक नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान बनाया जाना है।
अत: संबंधित आ.जा.सेवा सहकारी समिति, स्थानीय नगरीय निकाय अथवा कार्यशील ऐसे महिला स्व-सहायता समूह व अन्य सहकारी समितियों जो छ.ग.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अधीन पंजीकृत तीन माह पुराना हो दुकान संचालन हेतु आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, धरमजयगढ़ में संपर्क कर सकते है।