रायगढ़ । राजा चक्रधर सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले चक्रधर समोराह को इस वर्ष शासन से अनुमति नही मिलने के कारण नही किया जा रहा है जिससे रायगढ सहित पूरे देश के कला प्रेमियों में निराशा है।एक ओर राष्ट्रीय स्तर के चक्रधर समोराह के आयोजन को लेकर प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन का हवाला देते हुए कार्यक्रम की अनुमति नही दी जा रही है वही शहर में अन्य कार्यक्रमो के लिए प्रशासन उदार नजर आ रही है।कलाकरों के महाकुम्भ चक्रधर समोराह के ना होने से शहर के कलाप्रेमियों में भारी आक्रोश पनपते जा रहा है।
इसी विषय को गंभीरता से लेते हुए भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजन में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें कलेक्टर रायगढ से लिखित में आवेदन किया गया है कि इस गरिमामय कार्यक्रम की अनुमति दी जाए।आज ज्ञापन देने वालों में जिला भाजपा के उपाध्यक्ष कौशलेश मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनुपम पाल,नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी,पार्षद अशोक यादव,ज्ञानेश्वर सिंह गौतम,शशिकांत शर्मा, पार्षद पदुमलाल परजा,पार्षद सोमेश साहू,मनोज लहरे,अंशु टुटेजा जिला संयोजक आई टी सेल,सुरेंद्र पांडे,केतन सिंह गहलोत,गुरुचरण प्रधान,पंकजलता,सुमित शर्मा,रीता निषाद,मुक्तिनाथ,असलम हुसैन,चिंटू साबरी, अमरदीप सिंह जटाल, राजकुमार प्रधान,हेमचंद्र गुप्ता, दिबेश सोलंकी,शोभा शर्मा,प्रशांत सिंह,गगन कातोरे,निकुंज शर्मा,सुखराम श्रीवास,हैदर खान उपस्थित रहे।