चौकी प्रभारी खरसिया ग्राम केनाभांठा में स्टाफ के साथ लगाये चौपाल….
नशा के दुष्प्रभाव के साथ दी गई अपराधों से बचाव की जानकारी….
खरसिया । आज दिनांक 20.10.2020 को चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा नशा मुक्ति के प्रति लोगों में जागरूकता लाने ग्राम केनाभांठा में चौपाल लगाया गया । उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा उपस्थित लोगों नशे से होने वाली सामाजिक एवं आर्थिक क्षति के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया वह बोले कि नशा करने वाला अपने स्वास्थ्य को तो खराब करता है साथ ही धन की बर्बादी भी करता है । सभी प्रकार का नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है चाहे वह अल्कोहल, तंबाकू, नशीली दवाएं, इंजेक्शन आदि से क्यों ना हो । उन्होंने विशेषकर युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर आकर समाज के लिये बेहतर कार्य करने के लिये प्रेरित किये ।
उन्होंने वर्तमान समय में कोरोना से बचाव के साथ अपने आवश्यक कार्य को करना है कहते हुए ठगों से आने वाले फोन कॉल, लॉटरी, ईनामी कूपन के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया और उससे बचने के उपाये बताये । क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही के लिये सूचना देने की अपील किये । इस दौरान उनके साथ चौकी के सहायक उप निरीक्षक लखन यादव, प्रधान आरक्षक चंद्रागद चन्द्रा एवं स्टाफ मौजूद थे , जिन्होंने उपस्थित लोगों में मास्क का वितरण किया गया ।