आध्यात्मछत्तीसगढ़रायगढ़

खोखरा ग्राम में संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन

रायगढ़।रायगढ़ जिले के पुसौर तहसील के अंतर्गत ग्राम खोखरा में आगामी रामनवमीं के शुभ अवसर पर “संगीतमय श्री राम कथा” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नव निर्माण जगन्नाथ मंदिर के सामने, बाजार चौक पर 29 मार्च से 06 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगा।

कथा वाचिका साध्वी राधिका किशोरी जी अयोध्या नगरी से पधारी श्रीधाम साध्वी राधिका किशोरी जी अपनी मधुर वाणी में भगवान श्रीराम की पावन कथा का रसास्वादन कराएंगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से प्रारंभ होकर राम कृपा तक चलेगा।

आयोजन का विशेष महत्व यह धार्मिक आयोजन विश्व कल्याणार्थ समर्पित है और इसमें समस्त माता-बहनों, ईष्ट-मित्रों एवं रामभक्तों को सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजन में यज्ञाचार्य पं. श्री रोहित कुमार तिवारी (गुड्डू महाराज) भी अपनी उपस्थिति देंगे।

कार्यक्रम का विवरण:

29 मार्च (शनिवार) – कलश यात्रा (दोप. 3 बजे)

30 मार्च (रविवार) – राम नाम महिमा (राम कृपा तक)

31 मार्च (सोमवार) – सती प्रसंग एवं शिव-पार्वती विवाह

01 अप्रैल (मंगलवार) – श्री राम जन्मोत्सव

02 अप्रैल (बुधवार) – बाल लीला एवं श्रीराम-सीता विवाहोत्सव

03 अप्रैल (गुरुवार) – वनगमन केवट प्रसंग

04 अप्रैल (शुक्रवार) – भरत चरित्र एवं शबरी प्रसंग

05 अप्रैल (शनिवार) – सुन्दर कांड, राम राज्य अभिषेक एवं महामंडारा

06 अप्रैल (रविवार) – हवन, सहस्त्रधारा एवं पूर्णाहुति

आयोजन समिति की अपील आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से श्रद्धालु भक्तों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का पावन प्रसंग सुनकर अपने जीवन को कृतार्थ करें।

संयोजक: श्रीमती कलावती मकरध्वज पटेल (सरपंच ग्राम पंचायत खोखरा)

विनीत: समस्त ग्रामवासी-खोखरा

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!