देश /विदेश

तीन दिन के दौरे पर वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, मलप्पुरम कलेक्ट्रेट में की कोविड रिव्यू मीटिंग

मलप्पुरम: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज तीन दिनों के अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर पहुंचे. आज उन्होंने मलप्पुरम में कलेक्ट्रेट में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

बुधवार को मनंथवाडी अस्पताल के दौरे के बाद, वो कन्नूर से नई दिल्ली लौट आएंगे. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा.

केरल में कोरोना के कुल 3.39 लाख नए केस, 1,161 की मौत
केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,631 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3.39 लाख हो गई. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि रविवार को संक्रमण से 22 और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,161 हो गई.

मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मलप्पुरम में 1,399, कोझिकोड में 976 और त्रिशूर में 862 मामले सामने आए हैं. राज्य में इस समय 95,200 लोगों का उपचार किया जा रहा है. रविवार को संक्रमित पाए गए लोगों में से 63 स्वास्थ्यकर्मी हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!