खरसिया
सी जी गैस प्लांट में रेक चोरी करने वाले दो युवक पकड़ाये…
गैस प्लांट में रेक चोरी करने वाले दो युवक पकड़ाये…
दिनांक 19.10 .2019 को थाना खरसिया अंतर्गत पंडरीपानी CG गैस कंपनी के प्लांट से लोहे का रेट चोरी कर भाग रहे दो युवकों को प्लांट के मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल व उसके साथी पंकज सिंह ने देखा और डायल 112 को कॉल कर सूचित किए । डायल 112 स्टाफ दोनों संदेही 1-चंद्रहास राठिया, 2- रामप्रसाद नागवंशी दोनों निवासी पंडरीपानी को पकड़ कर उनके कब्जे से एक लोहे का रेक कीमती ₹4000 जप्त किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध गैस कंपनी के प्लांट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 442/19 धारा 457, 380, 34 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर युवकों को रिमांड पर भेजा गया है ।




