
डॉ. विमल नायक का एम एस हेतु चयन
नीट पी जी के द्वितीय काउस्लिंग के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें ग्राम गिंडोला खरसिया जिला रायगढ़ के डॉ. विमल नायक का चयन रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ( रिम्स ) रायपुर में एम. एस. आर्थो के लिए हुआ है।
ग्राम गिंडोला के लीलाधर नायक ( सहायक पशु क्षेत्र चिकित्सा अधिकारी ) और श्रीमती देवकुमारी नायक के सुपुत्र विमल नायक की विद्यालयीन शिक्षा ओ पी जिंदल स्कूल रायगढ़ से और एम बी बी एस की शिक्षा पं. जवाहरलाल नेहरु स्मृति मेडिकल कॉलेज रायपुर से हुई है। वर्तमान में आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार जिला रायगढ़ में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
डॉ. विमल नायक को अखिल भारतीय अघरिया समाज खरसिया, काश्यप गोत्र रक्सापाली, बड़े जामपाली, गिंडोला,डारआमा,भूईकुर्री,कुसमुरा सुर्री के समस्त पदाधिकारीगण और नायक परिवार के सामाजिक जनों की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।



