भाजपा नेताओं की टारगेटेड-किलिंग के विरोध में बीजेपी प्रदेशभर के विधानसभाओं में भाजपा चक्काजाम कर रही है.
खरसिया में के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एनएच 49 चोढ़ा चौक में प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे चपले,जोबी,महका,खरसिया नगर के कार्यकर्ताओं ने एनएच 49 चोढ़ा चौक छाल सड़क में लंबा जाम लग गया है.
वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता ने कहा, भाजपा कार्यकर्ताओ की राजनैतिक षडयंत्र से हत्या कर दी जाती है. पूरे प्रदेश में खासकर बस्तर में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. नक्सलियों का सीधा नेटवर्क अब शहरों से जुड़ गया है.
जिसके विरोध में प्रदेशभर में हम चक्काजाम का प्रदर्शन कर रहें है. इस सरकार को हमारी चेतावनी है कि समय रहते जाग जाए. हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे गृहमंत्री ऐसी घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं. इतनी निर्मम घटना के बावजूद कोई जांच नहीं की जा रही. किसी अधिकारी को सस्पेंड नहीं किया जाता है. हमारी मांग है, प्रदेश में राजनैतिक हत्याएं बंद कराई जाए.
हितानंद अग्रवाल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कोरबा, खरसिया ,विधानसभा प्रभारी ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में भाजपा नेता टारगेट किलिंग का शिकार हो रहे हैं.
रायगढ़ जिले के सभी विधानसभाओं में बीजेपी चक्काजाम आंदोलन कर रही है…