
चौकी खरसिया पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही…
खरसिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, एडिशनल एसपी लखन पटले के दिशा निर्देशन एवं खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर पुलिस चौकी खरसिया की टीम आज दिनांक 22.07.2022 के शाम मुखबिर सूचना पर खरसिया के वार्ड नंबर 3 तलवापार मंदिर के पास कुछ जुआरियों के जुआ खेलने की सूचना पर चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम द्वारा हमराह स्टाफ के साथ जुआ फड की घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर 10 जुआरियों 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पकड़े गए हैं जिनके फड एवं पास से नगद ₹24,700 एवं ताश की गड्डी जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है ।
जुआ रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम के साथ आरक्षक कीर्ति सिदार, साविल चंद्रा,सुरेंद्र यादव शामिल थे।
मौके पर पकड़े गए जुआडियान-
1 सुमित सिंह राजपूत पिता लक्ष्मी सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष तलवापार खरसिया
2 अंकित वैष्णव पिता संतोष वैष्णव उम्र 22 वर्ष तलवापार खरसिया
3 अमीन एक्का पिता बजराल एक्का उम्र 36 वर्ष हमालपारा खरसिया
(4) मुस्ताक खान पिता अब्दुल खान उम्र 45 वर्ष पठानपारा खरसिया

5 विकास महंत उर्फ विक्की पिता धीरज दास महंत उम्र 27 वर्ष हमालपारा खरसिया
6 अमन अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल 25 वर्ष मदनपुर खरसिया
7 वेदप्रकाश उर्फ छोटू बघेल पिता कन्हैया बघेल उम्र 26 वर्ष निवासी मदनपुर खरसिया
8 तनीश उर्फ राजा अग्रवाल पिता स्वर्गीय सुभाष अग्रवाल उम्र 24 वर्ष हमालपारा
9 श्रवण कुमार निषाद पिता श्यामलाल निषाद उम्र 29 वर्ष निवासी मदनपुर
10 राजा महंत पिता छगन दास महंत उम्र 26 वर्ष हमालपारा खरसिया ।
क्षेत्र के विषेश हाउस के जुआरियों के साथ हो रहे अवैध गतिविधियों सट्टा,कबाड़ी पर कब कार्यवाही होगा चौक चौराहों पर हो रहा है कानाफूसी…
पुलिस के काम पर नूकता-चीनी,कानाफूसी करना लोगों का काम है,खरसिया पुलिस एक बाद एक धरपकड़ कि कार्यवाही तों कर ही रहा है न…




