पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के दौरान छह महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया जाना है। इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
कांग्रेस के रायपुर में होने वाले तीन दिवसीय अधिवेशन की जोरदार तैयारियां शुरू हो गई हैं। कांग्रेस का पिछला अधिवेशन 2018 में हुआ था और इस तरह पार्टी पांच साल बाद मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में पूर्ण अधिवेशन करने जा रही है। पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के दौरान छह महत्वपूर्ण मुद्दों पर
मंथन किया जाना है। इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस के इस
अधिवेशन को सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। देश में इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि इसके बाद अगले साल 2024 में पार्टी को लोकसभा चुनाव की बड़ी सियासी जंग लड़नी है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस अधिवेशन के दौरान पार्टी भाजपा को जवाब देने के लिए चुनावी रणनीति पर भी गहराई से मंथन करेगी।