छत्तीसगढ़

656 करोड़ रूपए की लागत के 94 कार्याें का करेंगे भूमिपूजन: 137 करोड़ रूपए की लागत के 102 कार्याें का करेंगे लोकार्पण…अंदरूनी मसलों से परे हटकर जशपुर भाजपा परिवार मुख्यमंत्री बघेल का जूदेव नगरी जशपुर में हार्दिक अभिनंदन करता है…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिसम्बर को जशपुर जिले को देंगे 792 करोड़ रूपए के 196 विकास कार्याें की सौगात

656 करोड़ रूपए की लागत के 94 कार्याें का करेंगे भूमिपूजन: 137 करोड़ रूपए
की लागत के 102 कार्याें का करेंगे लोकार्पण

जशपुर जिले में 568.80 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 64 सड़कों का करेंगे भूमि पूजन

लगभग 62.68 करोेड़ रूपए की लागत से पूर्ण किए गए सोलर सिंचाई पम्पों, सोलर होम लाईट और सोलर प्लांट स्थापना के पूर्ण हो चुके कार्याें का होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 04 दिसम्बर को जशपुर जिले के प्रवास के दौरान रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 792 करोड़ रूपए 86 लाख रूपए की लागत के 196 विभिन्न विकास कार्याें की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इनमें से 655 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 94 कार्याें का भूमिपूजन और 137 करोड़ रूपए की लागत के 102 कार्याें का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री जशपुर जिले में 568 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 64 सड़कों के लिए भूमि पूजन करेंगे। इन कार्याें में से लोक निर्माण विभाग द्वारा 359 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से बनाई जाने वाली 32 सड़कों के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 205 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 28 सड़कें और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 4 सड़कंे शामिल हैं। इनमें से अनेक सड़कों पर पुल-पुलियों के निर्माण के कार्य भी किए जाएंगे। इन कार्याें के पूर्ण होने से जशपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 38 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके सड़कों के 40 कार्याें का लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री वनांचल के इस जिले में क्रेडा द्वारा लगभग 62 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से पूर्ण किए गए सोलर सिंचाई पम्पों, सोलर होम लाईट और सोलर प्लांट स्थापना के पूर्ण हो चुके कार्याें का लोकार्पण भी करेंगे। इन कार्याें में सौर सुजला योजना के अंतर्गत 47 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से स्थापित किए गए 1927 सोलर सिंचाई पम्प स्थापना के कार्य, 02 करोड़ 09 लाख रूपए की लागत से गौठानों और चारागाहों में पेयजल के लिए स्थापित 74 सौर सिचाई पम्पों, 06 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से पेयजल के लिए स्थापित किए गए 110 सोलर ड्यूल पम्प, 05 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से लगाई गई 1301 सोलर होम लाईट और 01 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से जशुपर बगीचा और पत्थलगांव के न्यायालय एवं व्यवहार न्यायालय में स्थापित किए गए 04 सोलर पॉवर प्लांट स्थापना का कार्य शामिल है।
बघेल जशपुर जिले में 28.60 करोड़ रूपए की लागत से सौर सुजला योजना के अंतर्गत 1 हजार सौर सिंचाई पम्पों की स्थापना के कार्य, 04.96 करोड़ रूपए की लागत से गौठानों और चारागाहों में पेयजल हेतु स्थापित किए जाने वाले 150 सौर सिंचाई पम्पों, 06.66 करोड़ रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत 45 सोलर ड्यूल पम्प और टंकी स्थापना के कार्याें का भूमिपूजन भी करेंगे।

बघेल जिन कार्याें का भूमिपूजन करेंगे उनमें जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र के 217 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत के 23 विकास कार्य, पत्थलगांव क्षेत्र के 164 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत के 23 कार्याें तथा जशपुर क्षेत्र के 273 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत के 48 कार्यों शामिल हैं।
मुख्यमंत्री जशपुर में जिन कार्याें का भूमिपूजन करेंगे उनमें 83.45 करोड़ रूपए की लागत से 29.40 किलोमीटर लम्बे कुनकुरी-तपकरा मार्ग के उन्नयन कार्य, 75 करोड़ रूपए की लागत से 26.60 किलोमीटर लम्बे बगीचा-कामारिमा-सन्ना मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 28.06 करोड़ रूपए की लागत से 10 किलोमीटर लम्बे चराईडाड़-बगीचा मार्ग का उन्नयन कार्य, 15.16 करोड रूपए की लागत से 07 किलोमीटर लम्बे बटईकेला-समदुरा मार्ग निर्माण कार्य, 14.44 करोड़ रूपए की लागत से 9.20 किलोमीटर लम्बे लुड़ेग-तपकरा-लवाकेरा मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 14.97 करोड़ रूपए की लागत से 21 किलोमीटर लम्बे महादेवडांड से बिमड़ा मार्ग निर्माण, 8.92 करोड़ रूपए की लागत से ईब एनीकट योजना, जशपुर क्षेत्र में 18.27 करोड़ रूपए की लागत से 10 किलोमीटर लम्बे जशपुर-आस्ता-कुसमी मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण के कार्याें शामिल हैं।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री 137.09 करोड़ रूपए की लागत के जिन 102 कार्याें का लोकार्पण करेंगे उनमें कुनकुरी क्षेत्र में पूर्ण किए गए 33 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के 25 कार्य, पत्थलगांव में 09 करोड़ 43 लाख रूपए के 19 कार्य और जशपुर के 94 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत के 58 कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा 12 करोड़ की लागत से पूर्ण किए गए 07 कार्याें, लोक निर्माण विभाग द्वारा 33 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से पूर्ण किए गए 15 कार्याें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 20 करोड़ 78 लाख रूपए की लागत से पूर्ण किए गए सड़क निर्माण के 33 कार्याें, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 45 लाख रूपए की लागत से पूर्ण किए गए 02 कार्याें, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा 14 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से पूर्ण किए 03 कार्याें, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 01 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से 29 स्कूलों में रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था सहित 02 नल-जल प्रदाय योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे…

अंदरूनी मसलों से परे हटकर जशपुर भाजपा परिवार मुख्यमंत्री बघेल जी का जूदेव नगरी जशपुर में हार्दिक अभिनंदन करता है…

सूबे के वज़ीर-ए-आला Bhupesh Baghel जी अपने पूरे मंत्रीमंडल के साथ जशपुर भ्रमण करने आ रहे हैं.04 और05 दिसंबर को प्रस्तावित आयोजन के मद्देनजर जिले में पोष्टर प्रतियोगिता प्रारम्भ हो चुकी है.

अभी दसेक रोज पहले ही जिले के पत्थलगांव में प्रभारी मंत्री Amarjeet Bhagat का भी प्रवास था. मंत्री जी के कार्यक्रम में अपने गिरोह की भयंकर अनदेखी से सबक लेते हुए कुनकुरी विधायक #उत्तमदान_मिंज ने इस बार प्रमुख अखबारों में पन्ने भर का विज्ञापन पहले ही बुक करा लिया है.
सरकारी समारोहों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों का नाम निमंत्रण सूचि से कटवाने में सिद्धहस्त कुनकुरी विधायक ने इस बार जिले के कॉंग्रेसी विधायकों #रामपुकार_सिंह और #विनय_भगत के साथ ही साथ पार्टी के कद्दावर नेताओं को भी इन विज्ञापनों में हाशिये पर धकेलते हुए अपने कृपापत्रों को प्राथमिकता से जगह दिलवाई है.
जशपुर में लग रहे फ्लेक्सी-पम्पलेट्स में भी #विनय_गुट और #उत्तमदान_गिरोह की प्रतिद्वंदिता के खूब चर्चे हैं.

आपसी खींचतान का जो सूरतेहाल है अभी, उस हिसाब से पोस्टर कॉम्पीटीशन के बाद 4 और 5 तारीख को मंच की कुर्सियों पर कब्जे के लिए #म्यूजिकल_चेयर्स प्रतियोगिता और उसके बाद #सेल्फी_कॉन्टेस्ट का भी लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा जिलेवासियों को.

बहरहाल काँग्रेस के अंदरूनी मसलों से परे हटकर जशपुर भाजपा परिवार मुख्यमंत्री बघेल जी का #जूदेव_नगरी जशपुर में हार्दिक अभिनंदन करता है.
आशा है कि इस दफे आप खुद को खोखली घोषणाओं तक सीमित रखने की बजाय जिले के विकास कार्यों के लिए ठोस पहल करेंगे और अपने विधायकों को विकास कार्यों में संलग्न हो जाने की सीख भी देंगे.

स्रोत- https://www.facebook.com/111404510565159/posts/248277726877836/

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!