रायपुर। जिला प्रशासन ने एक झटके में सात पटवारियों का तबादला दूसरे हल्का में कर दिया है। जिला प्रशासनने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार टाटीबंध, कोटा, मोवा, सेरीखेड़ी, धरसींवा, पंडरीतराई और दोदेखर्द के पटवारी इससे प्रभावित हुए हैं।