छत्तीसगढ़रायगढ़

डाटा प्रबंधन एवं उपयोग को लेकर भाजपा ने किया कार्यशाला का आयोजन…

रायगढ़। अन्य राजनैतिक दलों की अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी प्रारंभ से ही डिजिटल प्लेटफार्म का प्रभावी उपयोग करती आई है।सरल एप भी एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं के सभी प्रकार की जानकारियों को सुरक्षित रखा जाता है।भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व ने सरल एप के प्रभावी उपयोग के लिए निर्देश जारी किए है जिसके प्रतिपालन में कुछ दिनों पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी जिलों के अपेक्षित कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया था।जिसमे उक्त कार्यशाला को सभी जिलों में आहूत करने का निर्देश प्रदेश भाजपा ने दिया था।इसी तारतम्य में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आज की कार्यशाला का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुआ।

कार्यशाला की विषय वस्तु को बताते हुए जिला भाजपा महामंत्री एवं डाटा प्रबंधन एवं उपयोग के जिला संयोजक अरुणधर दीवान ने कहा की डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग करने में भाजपा सदैव अग्रणी रही है।डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुवात भाजपा ने मिस्ड काल से भाजपा की सदस्यता लेने में प्रारंभ की थी इस नवाचार का प्रारंभ करने का फायदा ये हुआ है की भाजपा की सदस्यता 10 करोड़ पहुंच गई जो आज 18 करोड़ जा पहुंची है।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी भी इस नवाचार के कट्टर समर्थक है ,देश में आई कोरोना महामारी के भयंकर दौर में लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में किए गए हर कार्य का आधार डिजिटल प्लेटफार्म ही रहा।राष्ट्र की जनता को इस अवसाद से निकालने के लिए वर्चुवाल बैठक एवं सभा कर मोदी जी ने इस प्लेटफार्म का बखूबी उपयोग किया।दुनिया बदल रही है यदी समय के हिसाब से नहीं चला जाए तो हम पिछड़ जाएंगे,इसी भावना के साथ प्रधानमंत्री जी काम कर रहे हैं।आगे दीवान जी ने कहा की उक्त कार्यशाला का आयोजन सभी मंडलों तक करना है इसके लिए मंडलों की एक टीम बनाई गई है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा की विगत वर्ष हम सब ने ऐसा दौर देखा की संपर्क के सारे साधन होते हुए भी लोग एक दूसरे से दूर हो गए थे, महामारी के उस भयंकर दौर में यही डिजिटल प्लेटफार्म था जो हम सभी को जोड़े हुए था।विज्ञान के इस दौर में हमने प्रकृति के ऐसे कहर को देखा है जिसे याद करके हर किसी का मन सिहर जाए।इसी लिए भाजपा इस नवाचार का प्रभावी उपयोग की समर्थक रही है।मंडलों से आए सभी कार्यकर्ता इस सरल एप के प्रभावी उपयोग को भलीभांति समझ लें और अपने मंडलों के हर मतदान केंद्र तक इसका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करें।आई टी सेल जिला संयोजक अंशु टुटेजा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को सरल एप के प्रभावी उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया।इस अभियान के जिला सह संयोजक एवं जिला भाजपा के प्रवक्ता मनीष शर्मा ने कार्यशाला में मंच की व्यवस्था संभाली वहीं सोशल मीडिया के जिला संयोजक शक्ति अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया।आज की कार्यशाला में जिला भाजपा के महामंत्री सतीश बेहरा,चंद्रप्रकाश पांडे, विलिस गुप्ता,रथु गुप्ता,महेश साहू,विनायक पटनायक,सुषमा खलखो, लीनव राठिया,रजनी राठिया,सुरेंद्र पांडे,गोकुल पटनायक,मनोज अग्रवाल,टीकाराम पटेल,विकास केडिया,जय कुमार पटेल, सनत नायक,मनोज प्रधान,अरुण कातोरे,रमेश पटनायक,ललित यादव,पारेशवर प्रधान, रामश्याम डनसेना,गोकुल यादव, सहनू राम पैंकरा,नरेश बेहरा,संजय गुप्ता,संतोष अग्रवाल,राजेंद्र राठौड़, कन्हिया राठिया,पुरषोत्तम पटेल,लोचन पटेल,वीरेंद्र पटेल,डिग्रिलाल साहू,सुक्लाल चौहान,डोल नारायण नायक,बोधराम प्रधान,सूरजभान भगत,राधे श्याम राठिया,सुभाष गुप्ता,दोलमणि यादव,आनद भगत,डा राजेश पटेल,एवन मेहर सहित शताधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!