छत्तीसगढ़

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, गांधी चौक में सभा का आयोजन

अम्बिकापुर। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सेना में भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को स्थानीय गांधी चौक में सत्याग्रह तथा सभा का आयोजन किया। सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा एवं लोकाचार को नष्ट करने तथा उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है केंद्र सरकार बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से युवाओं पर थोप दी है इससे बड़ी संख्या में युवा वर्ग नाराज है। युवाओं को सेना में अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है। इसी संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लगातार धरना, आंदोलन और सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है।

आज के सत्याग्रह में जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अधिकांश पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण सहित जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल से आए युवा वर्ग भारी संख्या में शामिल हुए। सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुए औषधी पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि 2 वर्षों तक देश कोरोनाकाल के दौर से गुजरा, उस समय किसी को भी कोई नौकरी नहीं मिल पाई। देश का युवा बहुत ही अपेक्षा कर रहा था कि केंद्र सरकार के द्वारा भारी तादाद में नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। प्रतिवर्ष 70000 से ज्यादा सैनिक सेना से रिटायर्ड होते हैं वहां भी उन्हें जाने का मौका मिलेगा किंतु केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार ने युवाओं के साथ बहुत बड़ी साजिश की है। वह उद्योगपतियों की गुलाम है वह 4 वर्ष वाली नोकरी अग्निपथ योजना लागू करके युवाओं के कैरियर को बर्बाद करना चाह रही है । वह चौकीदार पैदा करना चाह रही है ताकि यह युवा सेना से निकलने के बाद मोदी के उद्योगपति मित्र अदानी-अंबानी के सार्वजनिक उपक्रमों तथा अन्य गलत उद्योग धंधों की सुरक्षा के लिए चौकीदारी का काम कर सकें जोकि अत्यंत दुर्भाग्यजनक व चिंताजनक है। श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि जब से मोदी सरकार सरकार आई है तब से केवल जनहित विरोधी योजनाएं लाकर देश की जनता को परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा है । भूमि अधिग्रहण कानून, तीन काले कृषि कानून विरोध के कारण इनको वापस लेना पड़ा, उसी तरह अग्निपथ योजना भी इन्हें वापस लेना पड़ेगा । देश की सुरक्षा में जान की बाजी लगाकर काम करने वाले युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का जो दुस्साहस मोदी सरकार ने किया है उसका कांग्रेस अंतिम दम तक प्रखर विरोध करेगी। नोटबंदी और जीएसटी जैसे गलत कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 330000 करोड रुपए का कर्जा उद्योगपतियों का माफ कर दिया किंतु किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। इस कारण देश की देश की अर्थव्यवस्था नाजुक दौर पर पहुंच चुकी है। महंगाई और बेरोजगारी चरम स्थिति पर है । इन सब से ध्यान हटाने के लिए ही अग्निपथ योजना लाई गई है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेंद्र मिश्र ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में किसी भी बड़ी योजना को लागू करने के पहले संसद और समाज के सभी लोगों से राय व सहमति ली जाती है किंतु वर्तमान निरंकुश सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसी भी योजना को अचानक लागू कर देती है। परिणाम स्वरूप उस योजना के विरोध में देश में हिंसा तथा आक्रोश का तांडव शुरू हो जाता है। विध्वंस,आगजनी तोड़फोड़ और अराजकता से अरबों रुपए का जो नुकसान होता है वह जनता का ही होता है। अग्निपथ योजना से नाराज युवाओं ने कई रेलवे स्टेशन तथा रेलगाड़ियों को आग लगा दी। यह सब किसी देश के शासक के मूर्खतापूर्ण निर्णय के कारण ही हुआ है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि मोदी जी से यह देश नहीं चल पा रहा है बेरोजगारी को लेकर युवाओं में जो आक्रोश फैला हुआ है उसे कम करने के लिए अग्निपथ योजना लाई गई है पूरी बेशर्मी से भाजपा के नेता अग्नि वीरों को अपने भाजपा कार्यालय में चौकीदार बनाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं जोकि अत्यंत ही निंदनीय है। सत्याग्रह सभा को 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, नगर पालिक निगम अंबिकापुर के मेयर डॉ अजय तिर्की प्रशांत सिंह, सत्येंद्र तिवारी, दुर्गेश गुप्ता अशफाक अली,मदन जयसवाल, सतीश बारी ,श्रीमती मधु दीक्षित ,संध्या रवानी,हेमंती प्रजापति,निखिल विश्वकर्मा,दीपक मिश्रा,अविनाश ठाकुर,श्याम लाल जयसवाल, लक्ष्मी गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद प्रमोद चौधरी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने आभार व्यक्त किया। इस सत्याग्रह सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी मो.शफीक खान, मुनेश्वर राजवाड़े, सैयद अख्तर हुसैन ,अनिल सिंह ,दिलीप धर, इंद्रजीत सिंह धनजल,अमित सिंह, कलीम अंसारी ,पंकज शुक्ला,रियाजुल फिरदौसी, बाबू सोनी,चुनमुन तिवारी, रजनीश,जवाहर सोनी, काजू खान, संजय सिंह नीतीश चौरसिया,चुनना, विक्की सिंह, विकास शर्मा, बबन सोनी, प्रकाश शर्मा, बाबर इदरीसी, चंद्रप्रकाश,श्रीमती मंजू सिंह, गीता श्रीवास्तव, पूर्णिमा सिंह, सुमन बैक, आनंदी तिग्गा, कुसुम मिंज,रेणुका पाठक, उर्मिला कुशवाहा ,शारदा पांडेय,हमीदा बानो, दिलीप मिंज, राहुल दीपकदास सहितअन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!