देश /विदेश
15 से मुंबई और नई दिल्ली के लिए चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

पटना. डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए दो जोड़ी और कामाख्या से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. ये तीनों स्पेशल ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए चलेंगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी. इनमें 02503/02504 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली (New Delhi) राजधानी स्पेशल (साप्ताहिक), 02505/02506 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली (New Delhi) राजधानी स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) और 02519/02520 कामाख्या-लोकमान्यतिलक टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल (साप्ताहिक) शामिल हैं. उधर पूर्व मध्य रेल की ओर 17 पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तैयारी है. ये ट्रेनें 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएंगी.




