खरसिया में आतंकी हमले के शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि,विधायक उमेश पटेल ने कैंडल मार्च कर जताया शोक…

खरसिया— जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए आज खरसिया में एक भावुक और गरिमामय कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण से आरंभ हुए इस श्रद्धांजलि मार्च का नेतृत्व खरसिया विधायक उमेश पटेल ने किया। उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग भी उपस्थित रहीं। नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए विधायक उमेश पटेल ने आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा किए।
मार्च में बड़ी संख्या में शहीद नंदकुमार पटेल , शहीद दिनेश पटेल के अनुयायी कांग्रेस कार्यकर्ता, आम नागरिक शामिल हुए।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1915422040351178941?t=hnby17fFCi3G6HRExTsXqQ&s=19
शांतिपूर्ण वातावरण में निकाले गए इस मार्च के दौरान लोग मोमबत्तियां लेकर शहीदों की याद में आगे बढ़ते गए। यह कैंडल मार्च नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक तक पहुँचा, जहां सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर विधायक उमेश पटेल ने कहा, “आतंक के खिलाफ देश को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। हमारी भावनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं। यह हमला मानवता पर हमला है और इसका जवाब कड़ी कार्यवाही से दिया जाना चाहिए।”
खरसिया का हर नागरिक शांति,एकता और मानवता के पक्ष में मजबूती से खड़ा है।