रायगढ़ । जिला कलेक्टर भीमसिंह के आदेशानुसार नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने सराहनीय पहल करते हुए निगम की स्वच्छता दीदी,सुपरवाइजर एवम सफाई दरोगा की टीम को आज शुक्रवार को स्वच्छता का पर्याय कहलाने वाले शहर अम्बिकापुर रवाना किया जहाँ उन्हें 2 दिन स्वच्छता सफाई और स्वास्थ्य हेतु शहर भ्रमण करा ट्रेनिग भी दिया जाएगा,
ज्ञात हो कि कलेक्टर भीमसिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर रायगढ़ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के परिप्रेक्ष्य में आयुक्त आशुतोष पांडेय नगर निगम को निर्देशित किया जिसे पूरी तन्मयता से पूर्ण करने आयुक्त ने अपने निगम के स्वच्छता दीदी जो डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर शहर को स्वच्छ रखने में अपना अहम योगदान देती है उन्हें, सुपरवाइजर,सफाई दरोगा के साथ एक नया अनुभव और कार्यक्षमता बढ़ाने उद्देश्य से 2 दिन की ट्रेनिग अम्बिकापुर भेजा।
जिसमे मुख्य रूप से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट फिस्कल रीसायकल सिस्टम,बायोलीजेसी वेस्ट ट्रीटमेंट का मॉडल का अध्ययन करेगे
साथ मे विभाग प्रमुखों को भी अनुभव साझा करने अपने साथ ले कर जा रहे है
जैसा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में 1 लाख से 10 लाख जनसंख्या अंतर्गत अम्बिकापुर को प्रथम स्थान मिला वही
नगर निगम रायगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में 1 लाख से 10 लाख जनसंख्या अंतर्गत वर्गवार 13 वां तो राज्यवार चौथा स्थान प्राप्त हुई,तो वहीं 1 हजार से 25 हजार जनसंख्या अंतर्गत सरिया 6 वें ,बरमकेला 5 वां,पुसौर 7 वें खरसिया 14 वे रेंक पर स्थान प्राप्त किये
अब स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग अच्छे पायदान पर लाने नगर निगम टीम ने कमर कस ली है।