Hathras Gang Rape Case: हाथरस केस में 40 गांव वालों से SIT की पूछताछ, पीड़िता के परिवार से मिले DIG
हाथरस में कथित तौर पर गैंगरेप मामले को लेकर जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। योगी सरकार ने जिस एसआईटी का गठन किया था उसने इस प्रकरण में पूछताछ तेज कर दी है। एसआईटी ने गुरुवार को ही गांव के 40 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। अब शुक्रवार को इन लोगों से एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है।
इस बीच गांव में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। पीड़िता के परिवार के घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। एसआईटी की ओर से गांव वालों से घटनास्थल, घटना के बाद अंत्येष्टि स्थल के बारे में पूछताछ की जाएगी। घटना के वक्त कौन लोग मौजूद थे और किसने क्या देखा? SIT ऐसे सवालों के साथ गांव के लोगों से सवाल करेगी। इस बीच शुक्रवार को डीआईजी शलभ माथुर हाथरस पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि यहां पहुंचकर पीड़ित परिवार के सुरक्षा इंतजाम का जाएजा लिया है। परिवार सुरक्षा से संतुष्ट है। बता दें कि हाथरस कांड को लेकर काफी खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिन एक वीडियो सामने आया था जो 14 सितंबर को घटना के तुरंत बाद का बताया गया है। इस वीडियो में घटनास्थल पर कई लोगों के होने के सबूत मिले हैं। पुलिस जब केस के बाद पहली बार जांच के लिए पहुंची थी तब उस स्थान पर चप्पल, हसिएं मौजूद थे।