छत्तीसगढ़
बेटियों को वीरता के क्षेत्र में दिया जाएगा…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि प्रदेश की वीर बेटियों को माता बहादुर कलारिन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बालोद जिले के कलंगपुर में कलार समाज के प्रांतीय महोत्सव में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि माता बहादुर कलारिन पर कलार समाज ही नहीं, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ को गर्व है। उनकी अदम्य वीरता पर हम सबको नाज है, उनके नाम पर वीरता के क्षेत्र पुरस्कार दिया जाएगा। श्री बघेल आज को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महुआ बोर्ड के गठन के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस बोर्ड का अध्यक्ष कलार समाज से बनाया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले कलार समाज के प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम परसही को हाई स्कूल मे उन्नयन, ग्राम सिकोसा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, ग्राम कलंगपुर में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपये, सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख रुपए और सोलर हाई मास्क लाईट के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य एवं कलार समाज के महिला मंच के प्रांताध्यक्ष किरण सिन्हा ने की।