कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए 04 डिजिटल रथों को दिखाई झंडी…

खैरागढ़ । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह ने शनिवार को एक बयान जारी करके बताया है कि कांग्रेस पार्टी नेअब खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अलग-अलग क्षेत्रों में मंत्रियों विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के प्रचार के लिए 4 डिजिटल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिए गए हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गोल्डी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम कोठारी एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
अत्याधुनिक तकनीक से बने इन डिजिटल रथों में भूपेश बघेल सरकार के 3 वर्ष की उपलब्धियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री का खैरागढ़ विधानसभा की जनता के प्रति संदेश भी प्रचारित प्रसारित किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी के निर्वाचित होते ही 24 घंटे के भीतर खैरागढ़ छुई खदान गंडई को जिला बनाने, साल्हेवारा को पूर्ण तहसील का दर्जा देने,जालबांधा को उप तहसील बनाने एवं घोषणापत्र के सभी प्रमुख बिंदु इस प्रचार प्रसार में शामिल किए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में इन डिजिटल रथों को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। शासन की उपलब्धियां तथा जिला बनाने की घोषणा से सभी क्षेत्रवासी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। लोगों का यह उत्साह और विश्वास ही कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड मतों से विजयी बनाएगा।




