महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़। किसान विरोधी भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा मण्डल बरमकेला,सरिया व लेन्ध्रा ने धान के कीमत की कुल राशि एकमुश्त देने,प्रति एकड़ न्यूनतम 20 क्विंटल धान खरीदने,01 नवम्बर से धान खरीदी शुरू करने,दो वर्ष के बकाये बोनस का भुगतान शीघ्र करने,धान का रकबा कम करने की कवायद बंद करने,भंडारण परिवहन के नाम पर अब किसानों की प्रताड़ना न हो तथा पीड़ित किसानों को मुआवजा देने आदि विषयों को लेकर संयुक्त रूप से सुभाष चौक-बरमकेला में विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व हल्ला बोल के पश्चात् महामहिम राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने धान का रकबा घटाना-बंद करो,बकाया बोनस-देना होगा, कांग्रेस सरकार की तानासाही-नहीं चलेगी जैसे नारे जमकर लगाए।
मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजय जवाहर नायक,जिला कार्यसमिति सदस्य कैलाश पण्डा,सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल,राधामोहन पाणिग्राही,लेन्ध्रा मण्डल भाजपा अध्यक्ष भूतनाथ पटेल,बरमकेला मण्डल भाजपा महामंत्री द्वय अरविन्द पटेल,राजकिशोर पटेल, बरमकेला नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक,उपाध्यक्ष रामकुमार नायक,पूर्व महामंत्री द्वय पुनीत राम चौहान,गजानन गढ़तिया,जयरतन पटेल, सुकदेव दुआन,वासुदेव चौधरी,पं.गजराज सतपथी,राजकुमारी स्वर्णकार, वासुदेव चौधरी,बैजनाथ पटेल,वरूण पटेल,जयकिशन नायक,हिमांशु पटेल, भोजराम पटेल,मंगलुराम सिदार,कमल चौहान,मधुसूदन श्रीवास, जयकिशन पटेल,आशीष चौहान, सीताराम पटेल,मनबोध चौहान, राजकिशोर पाणिग्राही,टारजन महेश,दादूराम भारती,सुकदेव पटेल,भागीरथी पटेल समेत कार्यकर्ता गण मौजूद थे।