विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 21 प्रत्याशियों की सूची, वहीं माना जा रहा कि कांग्रेस के ओर से खरसिया से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल होंगे मैदान में…
खरसिया। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है. खरसिया विधानसभा से इस बार महेश साहु को टिकट दिया गया है. वहीं रामानुजगंज से रामविचार नेताम को प्रत्याशी बनाया गया है.
बता दें कि बुधवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में हुई थी, जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों के नामों को स्वीकृति दी गई.
खरसिया से पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी उमेश पटेल से चुनाव हार जाने के पश्चात पार्टी के ओर से दुबारा प्रत्याशी नहीं बनाया
और जातियों समीकरण के अनुरूप मौका के लिए राह देख रहे सनत नायक कुसमुरा सरपंच को किनारे करते हुए।
कांग्रेस से भाजपा गए महेश साहु पर पार्टी ने विश्वास दिखाते हुए टिकट दिया है. सफलता के पैदान पर चढ़ने में खरसिया के जागरुक मतदाता सहयोग करेगा?
वहीं अभनपुर में इंद्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, कोरबा से लखनलाल देवांगन, सिहावा से श्रवण मरकाम,कांकेर से आशाराम नेताम को प्रत्याशी घोषित किया गया है.