लॉक डाउन के बाद लापता नाबालिकों की जांच में आई तेजी….
● पूंजीपथरा व जूटमिल क्षेत्र से लापता हुई दो किशोरी दस्तयाब….
● एक माता-पिता से नाराज होकर ओडिसा जाकर रहने लगी थी सहेली के घर…
लॉकडाउन के कारण पुलिस विवेचना में लंबित विशेष मामले में अपहृत बालक/बालिका अथवा माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये पुलिस टीमों को दिगर प्रांत भेजा गया है । कोविड के संक्रमण को देखते हुए कई मामलों में विवेचना, आरोपी पतासाजी के लिये पुलिस टीमें दिगर प्रान्त नहीं भेजा गया है ।
लंबित अपराधों की समीक्षा के बाद पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गुम नाबालिगों के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार अपहृत की दस्तयाबी के लिये पुलिस टीम दिगर राज्य भेजने हेतु सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । जिससे नाबालिगों के लंबित प्रकरणों की जांच में तेजी आई है ।
इस सप्ताह थाना पूंजीपथरा एवं जूटमिल क्षेत्र से गुम हुये, दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है ।
पूंजीपथरा क्षेत्र से दिनांक 22.09.2020 को लापता हुई बालिका ओडिसा अपने माता-पिता से नाराज होकर अपनी सहेली के घर भद्रक ओडिसा चली गई थी और सहेली के माता-पिता को घर में जानकारी देने से मना की । पिछले दिनों बालिका अपने भाई के मोबाइल पर कॉल कर भद्रक ओडिसा में रहने की जानकारी दी जिसे रायगढ़ लाया गया । बालिका महिला पुलिस अधिकारी एवं न्यायालयीन कथन में अपने माता-पिता से नाराज होकर अपनी मर्जी से सहेली के यहां ओडिसा भद्रक जाना बताई है । पूंजीपथरा पुलिस गुम बालिका से संबंधित अप.क्र. 172/2019 धारा 363 IPC में खात्मा चाक किया गया है ।
जूटमिल से लापता हुई बालिका के संबंध में दिनांक 22.07.2020 को पुलिस चौकी जूटमिल में नाबालिग बालिका के पिता द्वारा कुंजेडबरी, जूटमिल में रहने वाले उमाशंकर उर्फ नानू महंत द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर कहीं ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में अप. क्र. 505/2020 धारा 363 IPC का अपराध संदेही के विरूद्ध कायम कर बालिका एवं संदेही को पता तलाश किया जा रहा था । दिनांक 05.10.2020 को बालिका को उसके परिचित के यहां रहने की जानकारी मिलने पर स्टाफ चौकी लेकर आई जिसका न्यायालयीन कथन कराया गया । बालिका द्वारा संदेही उमाशंकर उर्फ नानू महंत द्वारा बहला फुसलाकर घर से ले जाना एवं छेड़छाड़ करना बताई है । प्रकरण में धारा 354 IPC एवं 8 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी उमाशंकर उर्फ नानू महंत पिता टेक लाल उम्र 23 वर्ष निवासी कुंजेडबरी चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर दिनांक 05.10.2020 को रिमांड पर भेजा गया है ।