अश्लील तस्वीरें भी फेसबुक में करता था पोस्ट, 02 साल से था फरार…
जगदलपुर पुलिस ने सोशल मीडिया में युवती की फेक ID बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।छत्तीसगढ़ में जगदलपुर पुलिस ने सोशल मीडिया में युवती की फेक ID बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक फेसबुक में अश्लील फोटो पोस्ट किया करता था। साथ ही लोगों को नॉनवेज मैसेज भी भेजा करता था। युवती की शिकायत के बाद युवक फरार हो गया था। जिसे 2 साल के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर की एक युवती ने साल 2019 में सिटी कोतवाली में FIR दर्ज करवाई थी कि एक युवक किशन शर्मा ने फेसबुक में उसकी फेक ID बनाई है। जो लोगों को उस ID से नॉनवेज मैसेज कर कई तरह की अश्लील तस्वीरों को भी पोस्ट करता है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। लेकिन जब इसकी भनक युवक को लगी तो वो फरार हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी।वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिछले कुछ दिनों से युवक नेगीगुड़ा में एक किराए के मकान में रह रहा है। इसी सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के साथ जवानों की टीम ने युवक के किराए के मकान में अचानक दबिश दी। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि, युवक जिस युवती की ID बनाया था उसे वह ऑटो से टक्कर मार कर घायल भी किया था।