
महिला बाल विकास विभाग कोरबा में भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर 72500 रुपये की हुई धोखाधड़ी
खरसिया थाना में दर्ज हुआ मामला, लिया गया विवेचना में
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार आवेदक हितेन्द्र कुमार चौहान के शिकायत आवेदन पत्र की जाँच पर, अनावेदकगण लक्ष्मी देवी चौहान एवं सुरेश कुमार, निवासी रनपोता थाना हसौद जिला जांजगीर चांपा के द्वारा हितेन्द्र कुमार चौहान निवासी खरताल एवं राहुल चौहान निवासी झाराडीह थाना खरसिया को महिला बाल विकास विभाग कोरबा में भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर ग्राम झाराडीह एवं अन्यत्र, दिनांक 25.09.2018 से 08.11.2019 तक कुल 72500 रूपया नगदी लेकर धोखाधड़ी किया गया है। जिस पर अपराध धारा 420, 34 का घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



