छत्तीसगढ़

मंत्री रूद्रकुमार ने मुंगेली में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

रायपुर । 73 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मुंगेली जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री तथा मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजीत वसंत और जिले के पुलिस अधीक्षक डी.आर आंचला भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि गुरू रूद्रकुमार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर उन्होने मुख्यमंत्री बघेल और अपनी ओर से प्रदेश सहित मुंगेली जिले के नागरिकों को 73वॉ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्य अतिथि गुरू रूद्रकुमार ने मुख्यमंत्री बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि जब हम अपने गौरवशाली संविधान की बात करते है, तो हमारे आखों के समाने उन अमर शहीदों के चेहरे नजर आते हैं। जिनकी बदौलत भारत आजाद हुआ था। ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, प्रथम विधि मंत्री बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल, प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद सहित, संविधान निर्माण की प्रक्रिया में शामिल महानुभावों और उस दौर की विभूतियों ने भारत के नवनिर्माण की नींव रखी थी, उसी पर देश बुलंदियों के नए-नए शिखरों पर पहुंचा है। मैं उन सभी के योगदान को याद करते हुए सादर नमन करता हूं। उन्होने जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए कहा कि हमे इस बात का पुरजोर अहसास होता है कि हमारे संविधान ही हमारे लोकतांत्रित मूल्यों, मौलिक अधिकारों का प्रणेता है। इसे सहेजकर रखना हम सबका परम कर्तव्य है। इस वर्ष हम देश की आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएंगे। आज भी हमारी सबसे बड़ी जरूरत आपसी एकता की है, समन्वय की है, आपसी प्यार और सहभागिता से आगे बढ़ने की है। ताकि नकारात्मक विचारों को किसी भी क्षेत्र में स्थान न मिल पाये।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री तथा मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने संदेश वाचन के बाद मंच से कलेक्टर वसंत के साथ शांति के प्रतीक कपोत और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने शहीद आनंद सिंह के पत्नी श्रीमति ममता राठौर, शहीद नरेंद्र सिंह के पिता रामअवतार साहू, शहीद संतोष पहारे के पिता रतिदास पहारे, शहीद छत्रधारी जांगडे़ के पत्नी श्रीमति चुलेश जांगड़े, शहीद धनजंय सिंह राजपूत के बड़े भाई नेमसिंह राजपूत और शहीद राजकमल कश्यप के पुत्र रजनीश कश्यप को शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।

इसी क्रम में उन्होने जिले में विभिन्न विभागों में कार्यरत् उत्कृष्ट कार्य करने वाले 86 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद अधिकारी, पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला पंचायत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, जनपद पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग और नगर पालिका परिषद मुंगेली के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!