खबर का असर ऐसा भी होता है-केलो कपूत
खबर का असर ऐसा भी होता है-शिव राजपूत
प्रदेश की पहली मास्टरनी पकाला बाई के नाम से हुई सम्मान की घोषणा
हरित सेवा समिति पुसौर द्वारा आयोजित देश की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई के जन्मदिन संबंधी कार्यक्रम मे संभवतः छ. ग. की प्रथम शिक्षिका पकाला बाई पडिगाँव पुसौर जिला रायगढ को शिद्द्त से याद किया गया ।
उपरोक्त छोटे से लेकिन बडे खास कार्यक्रम संबधी समाचार को प्रिंट एवँ सोशल मीडिया के साथियों महादेव परिहारी रायगढ अंचल सहित,thedehati.com गोपाल कृष्ण नायक “देहाती”,हेम सागर श्रीवास प्रेम गुप्ता पदमनाभ प्रधान आदि ने प्रकाशित किया ।
इन सभी के प्रति सच्ची मुच्ची का आभार व्यक्त करते हुए खबर का ऐसा सकारात्मक असर हुआ कि…ग्राम्य भारती शिक्षण एवँ शोध सं. तमनार व अशासकीय शिक्षक संघ रायगढ प्रमुख लक्ष्मीनारायण चौधरी ने टाप टेन आदि अच्छे नंबरों से पास होने वाली जिले की सभी लडकियों को पकालाबाई के नाम से सम्मानित करेंगे जिसमे निर्धारित राशि का भी समावेश रहेगा । इसी क्रम मे ग्राम्य भारती स्कूल पुसौर मे एक कक्ष का नामकरण प्रदेश की महान शिक्षिका पकालाबाई के नाम से होगा ।
बहरहाल इस प्रतिनिधी शिव राजपूत उर्फ केलोकपूत व हरित सेवा समिति के सीताराम चौहान ने अशासकीय स्कूल संघ के अध्यक्ष एल एन चौधरी से अनुरोध किया है कि निजी स्कूलों मे कम से कम एक जरूरतमंद बच्ची का टिकली फुदंरी से लेकर समस्त पठन पाठन व पोषण की नि:शुल्क व्यवस्था करें।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 वीँ शताब्दी दूसरे दौर मे स्थापित क्रिश्चियन मिशनरी लोयला कुनकुरी तातामुंडा फरसाबहार से ईतर अविभाजित रायगढ जिले मे प्राईवेट स्कूलों के इतिहास पर गौर करें तो चार स्कूलों के नाम शामिल हैं…कार्मेल स्कूल, सरस्वती शिशुमंदिर पत्थलगांव व रायगढ तथा आर जी माडल स्कूल जबकि आज जिले मे निजी स्कूलों की संख्या चार से बढकर चार सौ से अधिक…
लिहाजा कथित अनुरोध स्वीकार होने पर 400 बच्चियों का जीवन संवर जायेगा…