Uncategorised

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, किसानों के कई ऐलान

इन्वेस्टमेंट क्लियरंस सेल का गठन करेगी सरकार: सीतारमण

देश का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इन्वेस्टमेंट क्लियरंस सेल का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके जरिए इन्वेस्टमेंट करने वालों की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए सरकार की ओर से नई स्कीम का ऐलान किया गया है। इसमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए सरकार योजना चलाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्विक योजना के तहत लोगों को लोन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश कराने का लक्ष्य है।

उद्योगों के विकास के लिए 27300 करोड़ रुपये का बजट

स्वच्छ भारत मिशन के लिए लगभग 12,300 करोड़ रुपये का आवंटन: सीतारमण

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए लगभग 12,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। जल जीवन मिशन योजना के लिए 11,500 करोड़ का आवंटन।

शिक्षा क्षेत्र के लिए 99300 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा, “हमने 2020-21 में शिक्षा क्षेत्र के लिए 99300 करोड़ रुपये और कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।”

वित्त मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन डिग्री लेवल प्रोग्राम चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति का ऐलान किया जाएगा। जिला अस्पतालों में अब मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना भी बनाई जाएगी। लोकल बॉडी में काम करने के लिए युवा इंजीनियर्स को इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी।

वित्त मंत्री ने कहा, “उच्च शिक्षा को बेहतर करने के लिए सरकार काम कर रही है, दुनिया के छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए सुविधाएं दी जाएंगी। भारत के छात्रों को भी एशिया, अफ्रीका के देशों में जाने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। डॉक्टरों के लिए एक ब्रिज प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, ताकि प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को प्रोफेशनल बातों के बारे में सिखाया जा सके।

स्वास्थ्य योजनाओं के लिए लगभग 70 हजार करोड़ का ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा, “मेडिकल डिवाइस पर जो भी टैक्स मिलता है, उसका इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार करेगी। टीबी के खिलाफ देश में अभियान शुरू किया जाएगा। ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’। सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य योजनाओं के लिए लगभग 70 हजार करोड़ का ऐलान।”

स्वास्थ्य के लिए सरकार ने ये ऐलान किए

लोकसभ में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़े कदम उठाएगी। आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी, जिसमें दो चरण में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा।

किसानों के लिए वित्त मंत्री ने ये ऐलान किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है। सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है, पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचा है। उहोंने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है। किसानों की मार्केट को खोलने की जरूरत है, ताकि उनकी आय को बढ़ सके। किसानों के लिए ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कह कि हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचाएगा।

  1. मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाना है।
  2. 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत न हो।
  3. पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा। इसमें 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा।
  4. फर्टिलाइजर का बैलेंस इस्तेमाल करना, ताकि किसानों को फसल में फर्टिलाइजर के इस्तेमाल की जानकारी को बढ़ाया जा सके।
  5. देश में मौजूद वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज को नबार्ड अपने अंडर में लेगा और नए तरीके से इसे विकसित किया जाएगा। देश में और भी वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे। इसके लिए पीपीपी मॉडल अपनाया जाएगा।
  6. महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना का ऐलान किया, जिसके तहत बीज से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा।
  7. कृषि उड़ान योजना को शुरू किया जाएगा। इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर इस योजना को सरकार शुरू करेगी।
  8. दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाली योजनाओं के लिए सरकार रेल चलाएगी।
  9. किसानों के मुताबिक, एक जिले, एक प्रोडक्ट पर फोकस किया जाएगा।
  10. जैविक खेती के जरिए ऑनलाइन मार्केट को सरकार बढ़ाएगी।
  11. किसान क्रेडिट कार्ड योजना को 2021 के लिए बढ़ाया जाएगा।
  12. दूध के प्रोडक्शन को दोगुना करने के लिए सरकार योजना चलाई जाएगी
  13. मनरेगा के अंदर चारागाह को जोड़ा जाएगा।
  14. ब्लू इकॉनोमी के जरिए मछली पालन को सरकार बढ़ावा देगी।
  15. फिश प्रोसेसिंग को सरकार बढ़ावा देगी।
  16. किसानों को दी जाने वाली मदद को दीन दयाल योजना के तहत बढ़ाया जाएगा।

देश का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2014 से 2019 के दौरान 284 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा: सीतारमण

देश का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2014 से 2019 के दौरान 284 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस बजट का लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है: सीतारमण

सीतारमण ने कहा कि इस बजट का लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना और कारोबार को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि इस बजट से सभी अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति/जनजाति की महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है।

सरकार ने 2014-19 के दौरान राजकाज में व्यापक बदलाव किए: सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत करने के लिए सरकार ने 2014-19 के दौरान राजकाज में व्यापक बदलाव किए।

जीएसटी से व्यापार को फायदा पहुंचा: सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा कि यह जीएसटी का नतीजा है कि परिवहन और रसद क्षेत्र में दक्षता हासिल हुई है, इंस्पेक्टर राज खत्म हो गया है, इसने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को लाभान्वित किया है। जीएसटी से उपभोक्ताओं को 1 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ मिला है।

बैंकिंग सिस्टम को सुधारा गया: सीतारमण

वित्त मंत्री ने कह कि बीते साल 16 लाख नए करदाता जुड़े। 14 लाख लोगों ने टैक्स भरा है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सिस्टम को सुधारा गया।

हमरा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास: सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा कि देश की जनता ने हमें विकास के लिए चुना। उन्होंने कहा कि हमरा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है।

ये बजट देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला है: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला है। सीतारमण ने कहा कि हमने इंस्पेक्टर राज को खत्म कर दिय है। उन्होंने कहा कि हम भविष्य में गांव के लोगों और रोजगार देंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!