मुकेश लहरें @खरसिया । खरसिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधी , अधिवक्ता संघ द्वारा देखे सपने साकार होने जा रहा है क्षेत्र वासियों को बहु प्रतीक्षित संघ का मांग व्यवहार न्यायालय खरसिया के नए भवन का उद्घाटन रविवार को माननीय न्यायमूर्ति संजय एस. अग्रवाल करेंगे।
नए न्यायालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति संजय एस. अग्रवाल (High Court of Chhattisgarh & Portfolio Judge , Distt. Raigarh)
के साथ
माननीय न्यायाधीश – रजनीश श्रीवास्तव (District & Sessions Judge Raigarh) , दीप्ति बरवा (Civil Judge Kharsia) सहित अन्य सम्मानीय अधिवक्तागण मौजूद रहेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए आज शनिवार को कई पदाधिकारियों ने व्यवहार न्यायालय खरसिया का निरीक्षण किया।