राज्यपाल ने किया पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन पर आधारित पुस्तिका का विमोचन
कवर्धा । राज्यपाल अनुसुईया उइके ने 12 जून को कवर्धा के सर्किट हाऊस में हरीतिमा संगठन द्वारा तैयार की गई “आज का बीज, कल का पेड़“ वृक्षारोपण हेतु एक जन अभियान विषय पर तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पर्यावरण की संरक्षण एवं संवर्धन अभियान को लेकर हरीतिमा संगठन द्वारा कवर्धा शहर तथा आसपास क्षेत्रों में पौधा लगाकर जन-जागरूकता अभयान चलाया जा रहा है। अब तक चार हजार पौध लगा चुके है। राज्यपाल ने हरीतिमा के कार्यो को प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्य को विस्तार देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक भी ले जाना चाहिए। इस अवसर पर हरीतिमा संगठन के अजय लुनिया, संतराम थवाईत, राकेश दोषी, राजेन्द्र सिंह सलूजा, सुनील दोषी, महेश सिंह ठाकुर, अखिल जैन, अनिल जैन भावेंद्र पाली, लवली बग्गा, पन्नालाल चंद्रवंशी, कुलजीत सिंह मुटरेजा, राजकुमार वर्मा,गोकुल साहू, अजय कमल श्रीवास्तव, दीपक पाली, दीपक लांझी, कमलेश सिंह ठाकुर, कार्तिक सोनी, उमेश चौहान, जसवंत सिंह, पप्पू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।