अनदेखी से बढ़ रहे सड़क हादसे

भीषण हादसा : दो इंजीनियर समेत चार की मौत , आमने सामने की भिड़ंत में पिकअप के उड़े परखच्चे

अनदेखी से बढ़ रहे सड़क हादसे

मुख्य मार्ग कभी शांत सड़क हुआ करता था। गाड़ियों की आवाजाही इतनी ही थी कि उसे गिना जा सकता था। सड़क के किनारे बसे लोग कहते थे कि यह गाड़ी अमुक व्यक्ति की है। आज वह स्थिति नहीं है, तस्वीर बदल गयी है। वाहनों का बढ़ना कोई नयी बात नहीं होनी चाहिए, न ही चर्चा का विषय। जनसंख्या बढ़ेगी, तो आमद के हिसाब से सुख-सुविधा में इजाफा होना लाजिमी है। पर आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं सोचने पर विवश कर रही हैं इस अनुरूप सड़कें व संसाधन भी तो बढ़े। वह कारण ही क्यों रहने दें, जिससे ऐसे हालात उपजते है। कब तक बगैर फिटनेस के गाड़ियां सड़क पर दौड़ेंगी। ड्राइवर बनने की उम्र से पहले ट्रैक्टर चलाने का लाइसेंस कैसे दे दिया जाता है। विभाग उन वाहनों की जांच क्यों नहीं करता। एमवीआइ बिना देखे वाहन का फिटनेस एवं चालक अनुज्ञप्ति देते रहेंगे तो हादसे होते ही रहेंगे।
बाहरी वाहनों का रहता दबाव :

एक बात जो अहम है वह यह कि यातायात थाना पुलिस तो है नहीं , लेकिन थाने में बल की कमी है। व्यवस्था सही नहीं है। सड़कों के अतिक्रमण व पार्किंग की जगह नहीं रहने के कारण यातायात व्यवस्था बनाए रखना आसान नहीं है। औद्योगिक नगरी होने के साथ-साथ अन्य प्रदेश को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग भी है। यहां हर दिन बाहर से बड़ी संख्या में गाड़ियां आती हैं। इस कारण यहां बाहरी वाहनों का दबाव काफी रहता है। यही कारण है कि अन्य क्षेत्रों की तुलना में खरसिया थाना क्षेत्र में दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। इन्हीं कारणों से यातायात व्यवस्था पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है

बुधवार की काली रात को पिकअप और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर, हादसे में पिकअप में सवार खरसिया बिजली विभाग के तीन कर्मचारियों सहित वाहन चालक की मौत हो गई।
हादसा खरसिया थाने के धरमजयगढ़ मार्ग पर ग्राम भालुनारा-देहजरी में रात लगभग 9-30 बजे होने सूचना पर सुमत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया का टीम राहत बचाव के लिए घटनाक्रम स्थल पहुंच काफ़ी प्रयास किया परन्तु नियती को कुछ और मंजूर था देखते ही देखते बिजली विभाग ने अपने चार सहयोगीयों को खो दिया जिसकी भरपाई वक्त ताउम्र नही कर पाएगा…

पिकअप में सवार बिजली विभाग के खरसिया और तुरेकेला के जूनियर इंजीनियर सुशील सिदार और अमल एक्का तथा लाईनमैन राजेंद्र सिदार एवं चालक भार्गव वैष्णव की मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण हुआ कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए।
घटनाक्रम स्थल से फ़रार ट्रक चालक राजा बबलू चौधरी आरोपित को खरसिया पुलिस काफ़ी मशक्कत के पश्चात गिरफ्तार करने में सफल हुआ….
सड़क दुर्घटना के मृतकों को कलेक्टर, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

जिले के भालुनारा-देहजरी क्षेत्र में कल हुई भीषण सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण विभाग के दो जूनियर इंजीनियर एक असिस्टेंट लाइनमैन, वाहन चालक सहित चार लोगों का दु:खद निधन हो गया।
आज समय-सीमा की बैठक के पूर्व कलेक्टर भीम सिंह,एडीएम राजेन्द्र कटारा,सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों ने 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी….




