ट्रैक्टर चोरी में शामिल दो और आरोपी गिरफ्तार, कल चोरी में शामिल एक आरोपी को खरसिया पुलिस ने भेजा था रिमांड
खरसिया।दिनांक 09.11.2022 को खरसिया पुलिस द्वारा नया चोढा चौक में नाकेबंदी कर मुखबिर की सूचना पर सक्ती की ओर से ट्रैक्टर चोरी कर ला रहे आरोपी अजय डनसेना उर्फ पांडे पिता स्वर्गीय बाबूलाल डनसेना उम्र 25 साल निवासी देहजरी थाना खरसिया को पकड़ा गया था ।
आरोप अजय डनसेना उर्फ पांडे पर थाना खरसिया में इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया था । उसके साथ रहा आरोपी # सुशांत पटैल उर्फ छगन पिता भूषण उम्र 25 साल निवासी देहजरी थाना खरसिया मौके से फरार हो गया था जिसे आज खरसिया पुलिस द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया है । पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुशांत पटैल बताया कि ग्राम छतौना के रामकुमार वर्मा और राकेश गबेल ट्रैक्टर चोरी कर उससे 17,000 रूपये में बेचने का सौदा तय किये थे । आरोपी राकेश गबेल से मिली जानकारी पर सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर के हमराह स्टाफ आरोपियों के ठिकानों पर खरसिया पुलिस दबिश दी और आरोपी रामकुमार वर्मा पिता मूलचंद उम्र 36 साल निवासी छतौना को हिरासत में लिया गया जिसने राकेश गबेल के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी कर सुशांत पटैल को ₹17,000 में सौदा तय करना कबूल किया । आरोपी राकेश गबेल फरार है ।
आरोपी सुशांत पटैल उर्फ छगन तथा रामकुमार वर्मा की चोरी में सम्मिलित पाए जाने से गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी राकेश गबेल की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम मुखबिर लगा रखे है ।