Uncategorised

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021, रेंज आईजी व एसपी रायगढ़ के हाथों ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों में हेलमेट वितरण

पुलिसकर्मियों, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने शहर में निकाला हेलमेट जागरूकता रैली….

पुलिस कंट्रोल रूम में ली गई शिकायत समीक्षा बैठक….

रायगढ़ । आज दिनांक 01.02.2021 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर  रतन लाल डांगी  का दो दिवसीय रायगढ़ जिले के दौरे पर आगमन हुआ । रायगढ़ जिले में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत आज आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर आईजी  डांगी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए ।

डांगी एवं एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह रायगढ़ डिवीजन अनुभाग अंतर्गत आने वाले थाना कोतवाली, कोतरारोड़, चक्रधरनगर, पूंजीपथरा एवं चौकी जूटमिल क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्रामों के ग्राम रक्षा समिति के लगभग 250 सदस्यों को हेलमेट का वितरण किया गया है । इस दौरान उपस्थित मीडियासाथियों में भी हेलमेट का वितरण किया गया है । मीडिया से रूबरू होकर आईजी  डांगी ने मीडिया के माध्यम से आमजनों को यातायात नियमों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील किए हैं ।

उन्होंने बताया कि सड़क पर बरती गई छोटी सी भी लापरवाही पुनः पछतावा का मौका नहीं देती है इसलिए अपने परिवार के लिये, समाज के लिये अच्छे नागरिक होने का परिचय देंवे अपनी जिम्मेदारियों को समझें । स्वयं यातायात नियमों का पालन करें साथ ही अपने बच्चों, यूथ को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें ।

मीडिया के सवाल पर सड़क सुरक्षा को लेकर रेंज स्तर पर की गई तैयारियों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए  डांगी बताये कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए समय-समय पर चालानी कार्यवाही, जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं । रेंज की पुलिस शहर के साथ ही साथ रूरल एरिया में भी जागरूकता फैलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगी । पुलिस की टीमें पीडब्ल्यूडी व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ ब्लैक स्पॉट, गलत बने स्पीड ब्रेकर की जांच कर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन पर कार्य करेगी जहां सड़क दुर्घटनाओं की संभावना अधिक होती है । कार्यक्रम के बाद आईजी  डांगी व एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली को फ्लेग दिखाकर रवाना किया गया । इस हेलमेट रैली में पुलिसकर्मियों के साथ ग्राम रक्षा समिति के सदस्य शामिल थे । हेलमेट रैली पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को दुपहिया चलाते समय हेलमेट पहने का संदेश दिया गया है।

अपने दौरे कार्यक्रम में आईजी  डांगी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में शाम को जिले के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक लिया गया । बैठक में  डांगी वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त लंबित शिकायतों के संबंध में अनुविभागवार समीक्षा की गई । राजपत्रित अधिकारियों से लंबित शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर शिकायतों के शीघ्र निराकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है । बैठक में सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना, चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं एसपी स्टेनो उपस्थित रहे ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!