सुशील रामदास होंगे चक्रधर गौशाला में होने वाले गोपाष्टमी उत्सव के मुख्य अतिथि
रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास नगर के चिरकालीन चक्रधर गौशाला में होने वाले गोपाष्टमी उत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। गौशाला के अध्यक्ष अजय रतेरिया व सचिव जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आगामी 1 नवम्बर को गौपाष्टमी के अवसर पर गौशाला में उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस उत्सव में प्रातः 06 बजे से गौ पूजन आरम्भ होता है, जिसमें नगर के गणमान्य श्रद्धालु भाग लेकर गौपूजन करते हैं। वहीं प्रातः 09 बजे हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उसके पश्चात् गोपाष्टमी गोष्ठी का आयोजन सायं 06 बजे से किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास होंगे।
गोपाष्टमी गोष्ठी का मूल उद्देश्य समाज में गाय को माता क्यों माना जाता है। इसके अतिरिक्त गौ को धन या सम्पदा के रूप में सामाजिक मान्यता क्यों प्राप्त है और इसका सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकत्वता से क्या सम्बन्ध है तथा सनातन संस्कृति में गाय का बहुत अधिक महत्त्व क्यों होता है, इन्हीं विषयों पर चर्चा और विमर्श का आयोजन ही गोपाष्टमी गोष्ठी में किया जाता है। वर्तमान भौतिकतावादी समाज को किस प्रकार गौ सेवा से जोड़ा जा सकता है, इस विषय पर भी उक्त गोष्ठी में विमर्श किया जाना तय किया गया है।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य जन और अतिथियों द्वारा उपरोक्त विषयों पर विमर्श के उपरान्त कार्य योजना तैयार कर गौ रक्षा और सेवा के कार्य को गति दिया जाएगा।