Uncategorised

35 वां चक्रधर समारोह भरत नाट्यम नृत्यांगना बाला विश्वनाथ एवं आशा चंद्रा की टीम की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध सुनील सोनी के लोकगीतों ने किया दर्शकों को प्रभावित

35 वां चक्रधर समारोह
भरत नाट्यम नृत्यांगना बाला विश्वनाथ एवं आशा चंद्रा की टीम की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध
सुनील सोनी के लोकगीतों ने किया दर्शकों को प्रभावित


रायगढ़, 10 सितम्बर2019/ चक्रधर समारोह में आठवें दिन बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर यशवन्त कुमार, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सहायक कलेक्टर संवित मिश्रा, राजपरिवार से उर्वशी देवी, देवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने राजा चक्रधर के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह में सर्वप्रथम बिलासपुर से आईं कथक नृत्यांगना सुश्री तनु चौहान ने प्रस्तुति दी। रायगढ़ की सुश्री आशा चंद्रा एवं उनकी टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ के विविध रंगों से सजे लोकगीतों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीम के द्वारा राजा चक्रधर के गांव रे, जुग जुग जियो हमर देश के किसान लोकगीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति का चित्रण किया।

कर्नाटक से आईं भरतनाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना श्रीमती बाला विश्वनाथ और उनके ग्रुप द्वारा दी गई प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं।

उन्होंने समुद्र मंथन,दशावतार और हिरण्यकश्यप वध की जीवंत प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाराणसी से आये राहुल-रोहित मिश्रा ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। उनकी ठुमरी और कजरी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दुर्ग से आये छत्तीसगढ़ी लोकगायक श्री सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ी गीत सुनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने छईयां-भुईयां न छोड़ और नौ महीना ले कोख म रखके कतको जोखिम सहिके गीत गाकर खूब तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!