पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कुमार विश्वास ने वित्त मंत्री पर कसा तंज, बोले- ईश्वर की कृपा है…
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर सरकार की भी खूब आलोचना की जा रही है। इस बीच पेट्रोल और डीजल के दामों पर सरकार का नियंत्रण न होने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने तंज कसा है। कुमार विश्वास ने निर्मला सीतारमण के एक बयान का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर टिप्पणी की है।
उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा कि ईश्वरीय कृपा अर्थात एक्ट ऑफ गॉड। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईंधन के बढ़ते दामों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि इस मामले में सरकार कुछ नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम सरकार के हाथ में नहीं है। ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां दाम तय करती है। सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है।
वहीं इससे पहले निर्मला सीतारमण ने ईंधन की बढ़ती कीमतों पर कहा था कि यह एक गंभीर और अहम मुद्दा है। दोनों केंद्र और राज्य सरकारों को उपभोक्ताओं को उचित स्तर पर खुदरा ईंधन उपलब्ध कराने के लिए बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसमें कीमत में कटौती के अलावा कोई भी उत्तर जनता को स्तुष्ट नहीं कर पाएगा।
इसलिए वास्तविकता सामने लाने के लिए मैं जो भी कहूं, उससे लोग यही कहेंगे कि मैं उत्तर देने से बच रही हूं। इसलिए मैंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है।’ सरकार का पेट्रोल की कीमत पर कोई नियंत्रण नहीं है, तेल कंपनियां कच्चे तेल का आयात करती हैं, रिफाइन करती हैं और वितरित करती हैं। इसलिए यह एक बड़ा धर्मसंकट है।