खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने 0 2 करोड़ 11 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण,शिलान्यास…

ग्रामीण विकास को गति देने शासन संचालित कर रही विभिन्न योजनाएं-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल

Advertisement

उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के जनसंपर्क में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 2 करोड़ 11 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।


उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने गांवों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि शासन गांवों में निवास करने वाले किसान, भूमिहीन, आदिवासी, महिला, युवा एवं बच्चों के विकास पर केंद्रित योजनाओं को तैयार कर सफल क्रियान्वयन कर रही है। कृषि प्रधान राज्य में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से फसल आदान दिया है जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिली है। ग्रामीण व आदिवासी अंचलों में निवासरत वनोपज संग्राहक परिवारों के आमदनी के प्रमुख स्रोत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वनोपज को समर्थन मूल्य में खरीदी के दायरे में शामिल कर दामों में वृद्धि की गयी। गोधन न्याय योजना और गौठान से वहीं महिलाओं के आजीविका संवर्धन को नई दिशा मिली है। इसके साथ ही अब भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए योजना शुरू की गई है। जिससे भूमिहीन परिवारों को सालाना 7 हजार रुपये राशि प्रदाय की जा रही है। उन्होंने सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराने की अपील की।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में सभी वर्ग को समान अवसर दिलाने के लिए शासन द्वारा आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गये है। इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों में आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का पालकों का सपना भी पूरा हो रहा है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़कर बच्चे किसी भी स्तर और प्रतियोगिता परीक्षा में नहीं पिछड़ेगे। स्कूल के साथ अब शासन द्वारा उच्च शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद कॉलेज भी खोला जा रहा है, ताकि स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात कालेज की पढ़ाई के लिए उन्हें भटकना न पड़े।


उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने कहा कि गांवों में जरूरत व मांग के अनुसार निर्माण कार्य करवाये जा रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामवासियों की समस्याओं से वे अवगत हुए तथा जल्द उसका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उच्च शिक्षामंत्री पटेल आज खरसिया विकासखण्ड के तेलीकोट, खोरसीपाली, चंदनडोंगरी, कुधरीपारा, राजीवनगर एवं ठुसेकेला गांव में पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद होता है। जिससे उनकी मांग और समस्याओं को जानने का मौका मिलता है। इससे आगे होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाने में मदद मिलती है। इस दौरान विभिन्न ग्रामवसियों की समस्याओं से वे अवगत हुए तथा जल्द उसका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत को इन क्षेत्रों में पेंशन एवं राशन कार्ड बनाये जाने हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मनोज गबेल अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस खरसिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी राठिया, श्रीमती पूर्णिमा विजय जायसवाल, जनपद अध्यक्ष महेत्तर राम उरांव, जनपद सदस्य गौतम राठिया, सरपंच ग्राम पंचायत बोतल्दा श्रीमती धनमत गोपी सिदार, ठुसेकेला सरपंच श्रीमती रामसाहित्री उरांव, नेत्रानंद पटेल, अभय महंती, सुखदेव डनसेना, सुनील शर्मा, जमील कुरैशी, रामदयाल राठिया,जितेन्द्र पटेल, रामकिशुन आदित्य,गोपाल शर्मा, शमशाद हुसैन, परीक्षित राठौर अधिवक्ता, नीरज पटेल, तुलसीदास पटेल, राजेश सहिस, राजू, धर्मेन्द्र चौहान,नवीन गुप्ता, नीलाम्बर राठौर, ललित महंत, मंथीर दास महंत, कृष्णा यादव,सोनू खान,एसडीएम खरसिया अभिषेक गुप्ता, सीईओ जनपद हिमांशू साहू, खरसिया थाना प्रभारी नन्द किशोर गौतम, चौकी प्रभारी अमिताभ प्रकाश खांडेकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


इन कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास-

3.50 लाख रुपये की लागत से तीन चबुतरा निर्माण, 1 करोड़ 37 लाख 57 हजार रुपये की लागत से रेट्रो फिटिंग कार्य, 1.20 लाख रुपये की लागत से पचरी निर्माण, 16.40 लाख रुपये की लागत से 4 सीसी रोड निर्माण, 19.35 लाख रुपये की लागत से 3 आंगनबाड़ी भवन निर्माण, 7 लाख रुपये की लागत से एक सामुदायिक भवन निर्माण, 9.60 लाख रुपये की लागत से 6 नग वर्मी टांका निर्माण, 01 लाख रुपये की लागत से वर्मी भण्डारण निर्माण, 2.90 लाख रुपये की लागत से 2 नग सामुदायिक पशु शेड, 1.91 लाख रुपये की लागत से गौठान एसएचजी शेड निर्माण, 6.70 लाख रुपये की लागत से मल्टी एक्टिविटी शेड निर्माण तथा 4.50 लाख रुपये की लागत से मुर्गी पालन शेड निर्माण कार्य शामिल है।

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!